लाइनमैन के मौत के मामले में अधिशाषी अभियंता,एसडीओ, जेई व एक अज्ञात के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा हुआ दर्ज़

स्वतंत्र रक्षक न्यूज़
                  फिक्र चौथे स्तंभ की 

यूपी के जौनपुर जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र में प्राइवेट लाइनमैन की मौत हो जाने के बाद परिजन मुकदमा दर्ज कराने की जिद पर अड़ गए उन्होंने कहा जबतक मुकदमा दर्ज नही होगा शव का अंतिम संस्कार नही किया जाएगा। मुकदमा दर्ज होने के बाद खंभे पर लटके शव को सात घंटे बाद पुलिस पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले सकी। इस दौरान ग्रामीणों के रास्ता जाम करने के कारण जौनपुर-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो घंटे आवागमन भी ठप रहा।
उक्त गांव में लगा 16 केवीए का ट्रांसफार्मर खराब हो गया था। मेंहदी गांव निवासी 40 वर्षीय प्राइवेट कर्मी नंदलाल यादव सिकरारा उपकेंद्र से शटडाउन लेकर पोल पर चढ़कर ट्रांसफार्मर ठीक कर रहें थें। इसी बीच बिजली आपूर्ति बहाल हो जाने से नंदलाल की करेंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। बुरी तरह से झुलसा शव दोनों खंभों के बीच लटक गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उपकेंद्र के सामने रास्ता जाम कर प्रदर्शन करना शरू कर दिया। जानकारी होने पर उपजिलाधिकारी सदर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल, मछलीशहर के एसडीएम राजेश वर्मा, सीओ अतर सिंह व भारी पुलिस बल के साथ आ गए। अधिकारियों ने सपा जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव व पूर्व जिला पंचायत सदस्य साहब लाल यादव से वार्ता के बाद मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। मृत नंदलाल के पुत्र राहुल की तहरीर पर बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता, एसडीओ, अवर अभियंता व एक अज्ञात के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर किया गया। रात 1 बजे FIR की प्रति मिलने के बाद ग्रामीणों ने शव को खंभे से उतारने दिया।उसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार करने के लिए शव को सौप दिया।


-

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने

Powerd by

ads

 -------आपके अपनो की ख़बरें, इसे भी पढ़ें-------



       

    نموذج الاتصال