पुलिस ने 13 वर्षिय नाबालिक लड़की के साथ बलात्कार करने के मुकदमें में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।

स्वतंत्र रक्षक न्यूज़
           फ़िक्र चौथे स्तंभ की

यूपी के जौनपुर जिले के मछलीशहर थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिक लड़की ने आरोप लगाते हुए थाना मछलीशहर प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पाण्डेय से न्याय की गुहार लगाते हुए तहरीर दी कि रात में डरा धमकाकर जबरन उसके साथ बलात्कर हुआ।थाना प्रभारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए।मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।जानकारी के अनुसार राम प्रवेश कुशवाहा मय हमराही कर्मचारीगण व मुमताज अली, गौतम यादव थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर के द्वारा मु0अ0सं0 253/21 धारा 376 IPC व 3/4 POCSO Act में वांछित अभियुक्त शिवमुनी सरोज उर्फ हिरन पुत्र लोलारक नाथ निवासी भरहूपुर थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर उम्र करीब 19 वर्ष को रोडवेज बस स्टैण्ड मछलीशहर से दिनांक 17 अक्टूबर की शाम को गिरफ्तार किया गया था।


-

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने

Powerd by

ads

 -------आपके अपनो की ख़बरें, इसे भी पढ़ें-------



       

    نموذج الاتصال