स्वतंत्र रक्षक न्यूज़
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का अथक प्रयास जारी
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी अजय यादव ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि, बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा बदलापुर में नगद रुपए जमा करने के लिए शाखा में आए हुए थे, पैसा जमा करने के लिए पर्ची भरने लगा तभी पीछे से किसी ने पॉकेट से ₹20,000 मार दिए और उन्हें पता तक नहीं चला। बताते चलें की पर्ची भरने के बाद जब पीड़ित ने पॉकेट से पैसा निकालने के लिए हाथ डाला तो पॉकेट से पैसा गायब था। जिसे देख पीड़ित हक्का बक्का रह गया, और इधर-उधर देखने लगा। पीड़ित ने तत्काल घटना की जानकारी शाखा प्रबंधक को दी, तत्पश्चात पीड़ित ने थाना प्रभारी निरीक्षक विनीत राय को तहरीर दिया। प्रभारी निरीक्षक विनीत राय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर बैंक में जाकर सीसीटीवी फुटेज में चोर की तलाश की जा रही है जैसे ही पता चलता है आगे की कार्यवाही की जाएगी।
-