स्वतंत्र रक्षक न्यूज़
फिक्र चौथे स्तम्भ की
यूपी के जौनपुर जिले के विकास खण्ड सोंधी शाहगंज के ग्राम सभा ढाँढवाराकला गांव में रास्ते में जलजमाव व आने जाने की समस्या लो बताते हुए गांव के ही क्षेत्र पंचायत सदस्त के पिता सलाहुद्दीन ने बसपा सांसद श्याम सिंह यादव सदर जौनपुर को पत्र लिखा था जिस पर सांसद ने क्षेत्र पंचायत सदस्य मोहम्मद वाक़िब के पिता को आश्वासन दिया कि जल्द ही 500 मीटर का इंटरलॉकिंग खड़ंजा पास कर दिया जाएगा।इसी आवेदन पर श्याम सिंह यादव ने अपने लेटर पैड पर जिलाधिकारी जौनपुर को इंटरलॉकिंग खड़ंजे के लिए पत्र भेज था,जिसका तारीख 28 जून 2021 था लेकिन अभी तक कोई काम नही हुआ।
-