तालाब में मिला 21 वर्षीय लड़के का शव चाकुओं से गोदकर हत्या की आशंका, खुटहन थाना क्षेत्र का मामला।

देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
यूपी के जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के सधनपुर गांव में प्राथमिक विद्यालय के पास 21 वर्षीय युवक का तालाब में शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार प्रवेश शर्मा पुत्र राम मूरत शर्मा (झींकउ) रात्रि करीब 9:00 बजे फोन पर बात कर घर से निकला लेकिन घर नहीं पहुंचा, सुबह शौच के लिए गया भाई सुनील शर्मा  तालाब में उतराई हुई शव देखा। लड़के का शव पानी में था उसका चेहरा पानी के अंदर होने के कारण दिख नहीं रहा था। भाई ने शव को पानी से बाहर खींचा और पलट कर देखा तो दंग रह गया भाई के शव को देखकर चीख-पुकार करने लगा,चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए 200 मीटर की दूरी पर घर था घर के लोग भी कट्ठा हो गए ,देखते ही देखते घटनास्थल पर सैकड़ों लोग जमा हो गए ग्रामीणों के द्वारा थाना प्रभारी खुटहन अश्वनी दुबे को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मौके पर पुलिस प्रशासन मौजूद है।उधर सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी शाहगंज अंकित कुमार भी पहुँच जांच पड़ताल में जुट गए हैं।सूचना है कि एसपी सिटी जौनपुर भी जांच पड़ताल के लिए आ सकते हैं।
मौके पर पहुंची पुलिस शव को देख जानकारी लिया देखने से लग रहा था कि किसी धारदार हथियार चाकू या ब्लेड से पेट पीठ में वार किया गया हो सर में भी चाकू लगने के निशान मौजूद हैं।पेट पीठ में कई निशान है।


-

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने

Powerd by



 


نموذج الاتصال