Jaunpur news : विभिन्न थानों से प्राप्त हुए लावारिश शव का इंतजामिया कमेटी ने कराया,सुपुर्दे ख़ाक।

स्वतंत्र रक्षक न्यूज़
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।

जौनपुर न्यूज़ : जौनपुर शहर स्थित हजरत हम्ज़ा चिस्ती स्थित कब्रिस्तान पर लावारिस लाश इंतजामिया कमेटी के द्वारा दो शव जो क्रमश शाहगंज एवं सुजानगंज थाना द्वारा पोस्ट मार्टम के बाद प्राप्त हुआ था, जिसको सुपुर्दे खाक किया गया, उक्त शव के बारे मे पुलिस ने सूचना थी, शाहगंज पुलिस के अनुसार 72 घंटा पहले मृत हालत में तहसील की दीवार के पास में मिला था, शव जिसको पुलिस द्वारा अखबार और टीवी पर सूचना देने पर भी जब कोई  वारिस नहीं आया तो पोस्टमार्टम के बाद उक्त शव को कमेटी को सौंप दिया गया। वही सुजानगंज थाना की पुलिस को भी एक शव नहर में मिला था, अध्यक्ष रियाजुल ने बताया की दस दिन के अंतराल पर तीन मिट्टी विभिन्न थानों से प्राप्त हुई जिसको सुपुर्दे खाक किया गया, करोना काल से आज तक उक्त कमेटी सैकड़ों शव मुस्लिम समुदाय का दफन करवा चुकी है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष मास्टर मेराज ने बताया की अगर प्रशासन को कोई भी लावारिस लाश मुस्लिम समुदाय की मिलती है तो उस शव को उक्त टीम पूरे मुस्लिम रीति रिवाज से दफनाने का कार्य करती है। पुलिस प्रशासन ने बताया की किसी भी लावारिश शव को 72 घंटे पहचान के लिए रखने के बाद उसको अंतिम संस्कार के लिए कमेटी को सौंप दिया जाता है, उक्त मिट्टी की जनाजे की नमाज हाफिज यूसुफ तबरेज ने अदा कराई। मिट्टी में मुख्य रूप से अध्यक्ष रियाजुल हक,बख्तियार आलम, जावेद अजीम,तालिब खान, एहतेशाम अहमद कुरेशी दक्षिण पट्टी रन्नो,आरिफ वसीउल्लाह, रिजवान, माज हलिमी,अकरम मंसूरी,डेंटिस्ट डॉक्टर मोइनुद्दीन,मो. आमिर टाइम वॉच,तबरेज आलम,बेलाल, शराफत अली,लकी अली,अंसार खान,लल्लू सहित पुलिस विभाग से कांस्टेबल अमित कुमार यादव ,अभिराम,देवपति,एवम मंगल सिंह कुमार मौजूद रहे।


-

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने

Powerd by

ads

 -------आपके अपनो की ख़बरें, इसे भी पढ़ें-------



       

    نموذج الاتصال