न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
रिपोर्ट- @आकाश मिश्रा
यूपी के जौनपुर जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र की 95 वर्षीय रवन्ता सिंह ने 11 हजार रूपए का मनिया देवी मंदिर में किए सहयोग राषि प्रदान की है। जहां आज के समय में लोग पाई पाई सिर्फ अपनी जीविका के लिए जुटाने में लगे हैं वही 95 वर्षीय रवन्ता सिंह ने सनातन धर्म के प्रति अपनी आस्था को दिखाते हुए मानिया देवी मंदिर में सहयोग कर लोगो को प्रेरणा दी है। स्थानीय क्षेत्र के ककोहिया गांव निवासी समाजसेवी स्व. आर. पी. की माता रवन्ता सिंह पत्नी स्व.चंद्र बहादुर सिंह( 95 वर्ष) ने चादपुर में नवनिर्मित कुल देवी मनियां देवी के मंदिर के लिए इस अवस्था में चलकर मंदिर परिसर में 11 हजार रूपए का योगदान अपने बेटे प्रेम प्रकाश सिंह के सौजन्य से किया। माता जी का कहना था की जिसकी जो समर्थ हो उसे उतना सहयोग करना चाहिए कभी भी किसी धार्मिक व सामाजिक निर्माण के लिए, ताकि हमारा सनातन धर्म मजबूत रहे जिससे जन कल्याण हो इस मौके पर जय प्रकाश सिंह, शिव प्रकाश सिंह ( बालकोर) शेष मणि दादा, स्वामी नाथ पाण्डेय, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहें।
-