यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का कार्यक्रम आपात स्थिति में टला, जाने क्या थें कारण अब कब आएंगे नेता जी ?

 न्यूज़ अब तक

देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
संवाददाता-@डॉ दशरथ यादव जौनपुर
यूपी के जौनपुर जिले में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का कार्यक्रम होना था.जिसमे जनपद के कई विधानसभा में जनता को संबोधित करने वाले थे,लेकिन अब कार्यक्रम में फेरबदल हो गया है।
धरतीपुत्र के नाम से मशहूर पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का कार्यक्रम कोलाहल गंज जौनपुर में लगा हुआ था जिन्हें आपात स्थिति में शाम को प्रोटोकॉल बदलते हुए 4 तारीख को किया गया है।सम्भवतः यह कार्यक्रम बदलने का एक ही कारण है की आज जौनपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का कार्यक्रम टीडी कॉलेज में लगा हुआ है और कई रुट भी डायवर्ट किया गया है।साथ ही प्रशासन वहां पर अलर्ट मोड में है ऐसे में कार्यक्रम लगता है तो प्रशासन को और भी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता था. जिससे उनका कार्यक्रम 4 तारीख को उसी समय निर्धारित किया गया है धरतीपुत्र के नाम से मशहूर एवं उनके नाम से मशहूर स्लोगन जिसका जलवा कायम है उसका नाम मुलायम है का स्लोगन आज भी लोगों के जेहन में उपलब्ध है प्रशासन एक ही दिन जिले में दो कार्यक्रम देकर अपने सर जहमत नहीं लेना चाहता है।


-

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने

Powerd by

ads

 -------आपके अपनो की ख़बरें, इसे भी पढ़ें-------



       

    نموذج الاتصال