Azamgarh news : तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत, एक ही गांव के थे सभी बच्चे।


न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।

यूपी के आज़मगढ़ जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के कुशलगांव का मामला सामने आया है जहाँ एक ही गांव के चार   बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई।
बता दें कि उपरोक्त गांव के चार बच्चे गेंहूं  की बाल चुनने गए थे, लेकिन कब पानी के भीतर नहाने के लिए चले गए, और ये हादसा हो गया। हादसे में समर (12), राजकुमार (6) पुत्र कमलेश गौतम, यश (9) पुत्र रामलखन गौतम, अनस (6) पुत्र जयचंद की मौत हुई है। जानकारी होने पर मौके से लोग पहुँच गए और बच्चों को लेकर निजी अस्पताल फुलेश में ले गए जहाँ उन्हें जिला अस्पताल जौनपुर के लिए भेज दिया गया है। ईधर सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व क्षेत्राधिकारी भी मौके पर पहुंच जायजा लिए।
| Updated on: Apr 10, 2024 | 8:11 PM


-

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने

Powerd by

ads

 -------आपके अपनो की ख़बरें, इसे भी पढ़ें-------



       

    نموذج الاتصال