फूलचन्द्र हत्या कांड में चुनावी रंजिश में सनसनीखेज हत्या का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार





जनपद जौनपुर के थाना खुटहन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पनौली में हुई सनसनीखेज हत्या की घटना का पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, हत्या में इस्तेमाल ईंट का टुकड़ा, मृतक का मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद किया गया है।

● घटना का विवरण-

दिनांक 26 दिसंबर 2025 को थाना खुटहन पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पनौली स्थित ग्राहक सेवा केंद्र (U.B.I.) चलाने वाले  फूलचन्द उर्फ सेवाराम पासवान (उम्र करीब 60 वर्ष) की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हत्या कर दी गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस को दुकान के अंदर फूलचन्द पासवान खून से लथपथ अवस्था में मिले। सिर पर किसी भारी वस्तु से वार के स्पष्ट निशान थे। उन्हें तत्काल शाहगंज ले जाया गया, जहां रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई।

मृतक की दुकान से 1 लाख 67 हजार रुपये नकद, मोबाइल फोन आदि के संबंध में भी जानकारी सामने आई। इस संबंध में थाना खुटहन पर  मु.अ.सं. 382/25 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

● पुलिस की कार्रवाई-

पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु गठित टीम ने लगातार सुरागरसी करते हुए दिनांक 29 दिसंबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर बनुवाडीह तिराहे से दो अभियुक्तों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान दोनों ने हत्या की बात स्वीकार कर ली।

● पूछताछ में हुआ खुलासा -

मुख्य आरोपी  राजेश यादव ने बताया कि वर्ष 2005 एवं 2015 के ग्राम प्रधान चुनाव को लेकर उसकी मृतक फूलचन्द पासवान से पुरानी रंजिश थी। वर्ष 2025 के चुनाव को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया था। इसी रंजिश में दिनांक 26.12.2025 की सुबह वह अपने साथी अंकित गुप्ता के साथ ग्राहक सेवा केंद्र पहुंचा। विवाद बढ़ने पर राजेश यादव ने दुकान के पास रखी ईंट से फूलचन्द के सिर पर कई वार किए, जबकि अंकित गुप्ता ने भी मारपीट में सहयोग किया। इसके बाद दोनों आरोपी शटर बंद कर मोटरसाइकिल से फरार हो गए और मृतक का मोबाइल फोन फेंक दिया।

● बरामदगी का विवरण-

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर:

* हत्या में प्रयुक्त ईंट का टुकड़ा
* मृतक का  स्क्रीन टच मोबाइल फोन व सिम
* दुकान की चाबियां
* घटना में प्रयुक्त  मोटरसाइकिल (UP62AM1397)
  बरामद की है।

गिरफ्तार अभियुक्त-

1. राजेश यादव ,पुत्र स्व. पासर यादव, निवासी ग्राम पनौली, थाना खुटहन, उम्र लगभग 59 वर्ष
2. अंकित गुप्ता,पुत्र संतोष गुप्ता, निवासी ग्राम पनौली, थाना खुटहन, उम्र 18 वर्ष

● पुलिस टीम-

इस सफल अनावरण में थाना खुटहन पुलिस टीम की अहम भूमिका रही, जिसमें थानाध्यक्ष रामाश्रय राय सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल रहे।

पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

शिवसेन्द्र यादव पत्रकार खुटहन https://drive.google.com/uc?export=view&id=16GjdaxOeerH0K_ZXTUVNnLeKJGQCPl5d
9415938557


-

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने

Powerd by

ads

 -------आपके अपनो की ख़बरें, इसे भी पढ़ें-------



       

    نموذج الاتصال