जौनपुर: खुटहन पुलिस ने अंतरजनपदीय चोरी गैंग का किया भंडाफोड़, 4 शातिर चोर गिरफ्तार, लाखों का सामान बरामद



जौनपुर। जनपद जौनपुर में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना खुटहन पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अंतरजनपदीय स्तर पर सक्रिय चोरी करने वाले शातिर गिरोह का खुलासा करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया गया है, जिसकी कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशनअपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में की गई।


कैसे हुआ पूरे गिरोह का खुलासा

थाना खुटहन पुलिस द्वारा पूर्व में दर्ज मु0अ0सं0 007/26 धारा 331(4), 305 बीएनएसमु0अ0सं0 006/26 धारा 305 बीएनएस तथा मु0अ0सं0 380/25 धारा 305 बीएनएस से संबंधित चोरी की घटनाओं की विवेचना की जा रही थी।
इसी क्रम में 10 जनवरी 2026 को पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त व चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ शातिर चोर चोरी के सामान के साथ धीरोली कुशल पुराने बंद भट्ठे के पास बैठे हैं और कहीं जाने की फिराक में हैं।

सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और चार संदिग्ध व्यक्तियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।


गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान

पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछताछ में अपना नाम व पता इस प्रकार बताया—

  1. प्रिंस माली पुत्र छोटेलाल माली
    निवासी – पही नरेंदपुर, थाना सरपतहां, जनपद जौनपुर
    उम्र – लगभग 26 वर्ष

  2. शीतला प्रसाद उर्फ मुन्ना पुत्र फूलचंद
    निवासी – पही नरेंदपुर, थाना सरपतहां, जनपद जौनपुर
    उम्र – लगभग 35 वर्ष

  3. इन्दल पुत्र विनोद गौतम
    निवासी – मदारपुर, थाना सरपतहां, जनपद जौनपुर
    उम्र – लगभग 24 वर्ष

  4. सुनील पुत्र सल्लू
    निवासी – पही नरेंदपुर, थाना सरपतहां, जनपद जौनपुर
    उम्र – लगभग 26 वर्ष


पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे

पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे रात के समय दुकानों, जनसेवा केंद्रों, मंदिरों और इलेक्ट्रॉनिक दुकानों को निशाना बनाते थे।
दिनांक 05/06 जनवरी 2026 की रात को अभियुक्तों ने ग्राम मखदूमपुर, पेटेला बाजार व आसपास के क्षेत्रों में चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया था।

गिरोह के सदस्य पहले रेकी करते थे, फिर सुनसान जगहों व बंद दुकानों का ताला तोड़कर चोरी करते थे। चोरी के बाद सभी सामान को एकत्र कर सुरक्षित स्थान पर छिपा दिया जाता था और बाद में बेचने की योजना बनाई जाती थी।


बरामदगी का पूरा विवरण

गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने—

  • 02 अदद इन्वर्टर बैटरी

  • 01 अदद इन्वर्टर

  • 01 अदद फराटा पंखा

  • 01 अदद मिक्सर मशीन

  • 04 बंडल तांबा तार

  • 03 बंडल केबल तार

  • 01 अदद ब्लोवर

  • 02 अदद नया सबमर्सिबल पंप

  • 06 अदद पुराना सबमर्सिबल पंप

बरामद किया है।

बरामद सामान को विधिवत सील कर पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।


अपराधियों का आपराधिक इतिहास

पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ पहले से भी चोरी व अन्य आपराधिक मामलों में मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस द्वारा अभियुक्तों का विस्तृत आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है और अन्य घटनाओं में संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।


पुलिस टीम की अहम भूमिका

इस पूरी कार्रवाई को सफल बनाने में थाना खुटहन पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिसमें—

  • थानाध्यक्ष श्री रामआसरे राय

  • उ0नि0 रवि प्रकाश सिंह

  • उ0नि0 महेंद्र यादव

  • हे0का0 रामनिवास यादव

  • हे0का0 अनिरुद्ध यादव

  • का0 सुरेंद्र वर्मारविचन्द्र यादवकुलदीप गोस्वामीसोनू यादव

शामिल रहे।


कानूनी कार्रवाई जारी

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय भेजा जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जनपद में चोरी व अन्य अपराधों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।


शिवसेन्द्र यादव पत्रकार खुटहन 

9415938557



-

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने

Powerd by Shivsendra Yadav



 


نموذج الاتصال