जौनपुर में दिल दहला देने वाली वारदातखेतासराय के मशहूर डॉक्टर सुनील राजभर की निर्मम हत्या, घर के सामने शव लटकाने से फैली दहशतरिपोर्ट: शिवसेन्द्र यादव बंटीशुक्रवार, 16 जनवरी 2026 | जौनपुरजौनपुर जिले के खेतासराय थाना क्षेत्र अंतर्गत बरजी गांव में शुक्रवार को एक ऐसी सनसनीखेज घटना सामने आई, जिसने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया। क्षेत्र के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. सुनील राजभर की अज्ञात बदमाशों ने बेरहमी से हत्या कर दी और हत्या के बाद उनका शव घर के ठीक सामने लटका दिया। इस वीभत्स वारदात से इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल व्याप्त हो गया है।सुबह ग्रामीणों ने देखा शव, मच गई अफरा-तफरीप्राप्त जानकारी के अनुसार डॉ. सुनील राजभर का निजी क्लीनिक बरजी गांव में ही स्थित है, जो उनके घर से लगभग 50 मीटर की दूरी पर है। शुक्रवार सुबह जब ग्रामीणों की नजर घर के सामने लटके शव पर पड़ी तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते घटनास्थल पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए।सूचना मिलते ही पुलिस और आला अधिकारी मौके परघटना की सूचना मिलते ही खेतासराय थाना पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ ही देर में एसपी सिटी समेत अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घटनास्थल की घेराबंदी कर फॉरेंसिक साक्ष्य जुटाए गए।परिजनों में आक्रोश, पुलिस से की कड़ी कार्रवाई की मांगडॉ. सुनील राजभर की हत्या से परिजनों में जबरदस्त आक्रोश है। परिजनों ने इसे सुनियोजित हत्या बताते हुए आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और कठोर कार्रवाई की मांग की। कुछ समय तक परिजनों ने शव उठाने का विरोध भी किया, हालांकि पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई गई। महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।इलाके में भय का माहौलडॉ. सुनील राजभर क्षेत्र में एक सम्मानित और लोकप्रिय चिकित्सक के रूप में जाने जाते थे। उनकी इस तरह निर्मम हत्या कर शव को सार्वजनिक रूप से लटकाया जाना अपराधियों की क्रूर और बेखौफ मानसिकता को दर्शाता है। घटना के बाद खेतासराय और आसपास के गांवों में लोग दहशत के साए में हैं।मोबाइल कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिसपुलिस ने जांच को तेज करते हुए मृतक के मोबाइल फोन को कब्जे में ले लिया है और उसकी कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) खंगाली जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हर पहलू से जांच की जा रही है, चाहे वह आपसी रंजिश हो या कोई अन्य आपराधिक एंगल। जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।जिले में बढ़ते अपराध पर उठे सवालजौनपुर जिले में लगातार हो रही हत्या की घटनाओं ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि पुलिस द्वारा समय-समय पर कार्रवाई की जा रही है, लेकिन इसके बावजूद अपराधियों में कानून का खौफ कम नजर आ रहा है। आमजन खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है।पुलिस का दावा – जल्द होगा खुलासापुलिस अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर कानून के कठघरे में खड़ा किया जाएगा। फिलहाल शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।👉 जांच में आगे जो भी नए तथ्य सामने आएंगे, उनसे आपको लगातार अपडेट किया जाता रहेगा। बने रहिए हमारे साथ।
Tags
जौनपुर न्यूज़
-

