थाना खुटहन पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ चोरी की पिकअप बरामद, महिला सहित तीन आरोपी गिरफ्तार




चोरी की पिकअप बरामद, महिला सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

जौनपुर। थाना खुटहन पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने गिरोह के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी की एक पिकअप वाहन बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत की गई।

पुलिस के अनुसार दिनांक 14 जनवरी 2026 को थाना खुटहन पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान गिरोह को दबोचा। आरोपियों के पास से ग्राम बनहरा से 06 जनवरी 2026 की रात चोरी की गई पिकअप वाहन बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वाहन चोरी के बाद उसके नंबर प्लेट एवं बॉडी में बदलाव कर अवैध कार्यों में प्रयोग किया जा रहा था।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस पर चढ़ाने की कोशिश

पुलिस चेकिंग के दौरान पिकअप चालक ने वाहन पुलिस पार्टी पर चढ़ाने का प्रयास किया, जिससे पुलिसकर्मियों की जान को खतरा उत्पन्न हो गया। हालांकि सतर्कता से पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन को रोक लिया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में थाना खुटहन में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

  1. प्रेमचंद वर्मा पुत्र गुरुसहाय वर्मा, निवासी बरसपुर जरियारी, थाना मंझरुआ, जिला अम्बेडकर नगर

  2. शक्तिमान पुत्र बदले, निवासी पड़ी नरदपुर, थाना सरपतहां, जनपद जौनपुर (उम्र लगभग 20 वर्ष)

  3. सुनीता देवी पत्नी प्रेमचंद वर्मा, निवासी बरसपुर जरियारी, थाना मंझरुआ, जिला अम्बेडकर नगर

पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा

पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि वे संगठित तरीके से वाहन चोरी कर नंबर प्लेट बदल देते थे और वाहनों का इस्तेमाल चोरी, नकबजनी एवं पशु चोरी जैसी घटनाओं में करते थे। अभियुक्तों ने जौनपुर, सुल्तानपुर और आसपास के जिलों में कई वारदातें करना स्वीकार किया है। चोरी के सामान को आपस में बांट लिया जाता था।

दर्ज मुकदमे और बरामदगी

इस मामले में थाना खुटहन में धारा 303(2), 305, 317(2) बीएनएस सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। बरामद पिकअप वाहन को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस सफल कार्रवाई में थाना खुटहन पुलिस टीम की अहम भूमिका रही। वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा कि अपराधियों के विरुद्ध आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।


शिवसेन्द्र यादव पत्रकार खुटहन 

9415938557



-

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने

Powerd by Shivsendra Yadav



 


نموذج الاتصال