जौनपुर। जनपद में अपराध की रोकथाम एवं कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत खुटहन थाना पुलिस को सफलता मिली है। थाना खुटहन पुलिस टीम ने शांति भंग करने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी शाहगंज के निकट पर्यवेक्षण में थाना खुटहन पुलिस टीम द्वारा दिनांक 13 जनवरी 2026 को ग्राम लोहनियापुर से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 170/126/135 बीएनएसएस के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए शांति भंग की आशंका में चालान कर न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
अशोक पुत्र तिलकधारी, निवासी लोहनियापुर, थाना खुटहन, जनपद जौनपुर (उम्र लगभग 45 वर्ष)
जितेंद्र कुमार पुत्र स्व. प्यारे लाल, निवासी लोहनियापुर, थाना खुटहन, जनपद जौनपुर (उम्र लगभग 35 वर्ष)
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
रामाश्रय राय, थाना प्रभारी, थाना खुटहन
उप निरीक्षक रवि प्रकाश, थाना खुटहन
हेड कांस्टेबल अविनाश यादव, थाना खुटहन
पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
शिवसेन्द्र यादव पत्रकार खुटहन
9415938557
-

