स्वतंत्र रक्षक न्यूज़
फ़िक्र चौथे स्तंभ की
यूपी के जौनपुर जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तरहठी, जौनपुर पर कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने में तरहठी मंडल अध्यक्ष श्री चंद्रेश कुमार गुप्ता जो कि ग्राम प्रधान भी है उन्होंने स्वास्थ्य कर्मी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया और उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के रूप में सामने आई, जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शासन के दिशा-निर्देशों पर रात-दिन मेहनत की सभी स्वास्थ्य कर्मियों के सहयोग से आज जनपद कोरोना मुक्त हुआ है। कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ सभी पात्र लाभार्थियों को लग चुकी है, और दूसरी डोज भी 60 प्रतिशत लोगो को लग चुकी है उन्होंने आगे कहा कि मोदी के मार्गदर्शन में हम निरंतर इस लड़ाई में मज़बूत हो रहे है इसका श्रेय स्वास्थ्य कर्मियों एवं राज्य के प्रसाशन को जाता है। इसके लिये स्वास्थ्य टीम के सभी सदस्यों को बधाई।
-