बंधक बनाकर पैसे की मांग करने वाले दो नामजद एवं एक अज्ञात अभियुक्त पर मुकदमा दर्ज़ कर भेजा जेल ।

स्वतंत्र रक्षक न्यूज़
     फ़िक्र चौथे स्तंभ की 
ब्यूरो रिपोर्ट-@ स्वतंत्र रक्षक न्यूज़

यूपी के जौनपुर जिले के सरपतहां थाना क्षेत्र के अरसिया बाज़ार निवासिनी सुदामा सोनी पत्नी राजिंदर प्रसाद सोनी ने आरोप लगाते हुए थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह से न्याय की गुहार लगाई।आरोप है कि मेरे पति अपने ही घर के कमरे में बर्तन व सोने चांदी की दुकान रखे है जहां पर मैं और मेरे पति बैठते हैं। 21 अक्टूबर की शाम करीब 3:00 बजे मोनू तिवारी पुत्र महेंद्र तिवारी वह अपने साथ एक व्यक्ति को लाकर मेरे पति को जबरन उठाकर गाड़ी पर बैठा लिए और बोले की सोनू तिवारी मंदिर पर बुलाए हैं।महिला ने आरोप लगाया कि जब मैं अरसिया में स्थित काली माता के मंदिर पर पहुँची तो मुझे और मेरे पति को बंधक बना लिए और कहा कि तुम लोग चोरी का माल खरीदते हो,तुम लोग मुझे ₹50000 दो नहीं तो तुम दोनों लोगों को छोडूंगा नहीं।जब हमने पैसे देने से मना किया तो गंदी गंदी गाली और जान से मारने की धमकी देने लगे। कुछ देर बाद गांव के ही एक बुजुर्ग ने उनको डांटा फटकारा तब जाकर हम पति पत्नी को छोड़े।घर जाते समय धमकी देने लगे और बोले कि पचास हजार रुपये पहुंचा देना नहीं तो इस बार उठाएंगे तो छोड़ेंगे नहीं।घर पहुंचते ही इसकी सूचना थाना प्रभारी सरपतहां को लिखित प्रार्थना पत्र दी। बता दे कि थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सोनू तिवारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।थाना प्रभारी ने दो नामजद सहित एक अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिए हैं।जिस पर आईपीसी की धारा 342,386,504,506 दर्ज है।


-

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने

Powerd by

ads

 -------आपके अपनो की ख़बरें, इसे भी पढ़ें-------



       

    نموذج الاتصال