पूर्व ब्लाक प्रमुख इंद्रदेव यादव बने शाहगंज विधानसभा से बसपा प्रभारी।

स्वतंत्र रक्षक न्यूज़ (फ़िक्र चौथे स्तंभ की)
रिपोर्ट- @स्वतंत्र रक्षक

यूपी के जौनपुर जिले के विधानसभा शाहगंज में बहुजन समाज पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है।विधानसभा शाहगंज ब्लाक के पूर्व ब्लाक प्रमुख रहे इंद्रदेव यादव को बसपा सुप्रीमो ने शाहगंज विधानसभा से प्रभारी घोषित कर सियासी भूचाल ला दिया है।इंद्रदेव यादव के मनोनयन के बाद शुक्रवार को उनका काफिला शाहगंज विधानसभा में पहुंचा तो कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया तो वहीं समर्थकों को उन्होंने भरोसा दिया कि पार्टी मुखिया और संगठन ने मुझे जो दायित्व दिया है उसे मैं बखूबी निभाऊँगा।पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के निर्देश पर लखनऊ में  कोआर्डिनेटर डॉ विजय प्रताप ने जौनपुर जनपद के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के कछरा गांव निवासी पूर्व ब्लाक प्रमुख एंव बसपा नेता इंद्रदेव यादव को पार्टी कार्यालय में मंडल के सभी पदाधिकारियों के मौजूदगी में  2022 के चुनाव में विधानसभा शाहगंज का प्रभारी घोषित किया है।
 इंद्रदेव यादव 1996, 2002, 2011 तीन बार शाहगंज  ब्लाक से ब्लॉक प्रमुख रहे हैं।इंद्रदेव यादव बसपा के पुराने नेता है उन्होंने 1989 में बसपा ज्वाईन किया था।
 मृदुल स्वभाव के धनी होने से क्षेत्र में इनकी बड़ी लोकप्रियता भी है। इनके बसपा विधानसभा शाहगंज के प्रभारी बनाऐ जाने पर क्षेत्र के लोगो में खुशी है।इस खुशी को ज़ाहिर करने
के लिए समर्थकों ने गाजे-बाजे के साथ किया जोरदार स्वागत।इसी क्रम में लखनऊ से गृह जनपद आने पर जनपद सुल्तानपुर के बार्डर सूरापुर में कार्यकर्ताओं ने माला फूल से बसपा प्रत्याशी का जोरदार स्वागत किया। स्वागत करने वालो मे बसपा नेता मनीष कुमार सिह.,गब्बर सिह, राजेश यादव, विजय बहादुर यादव, धर्मेन्द्र.सिह फौजी, लल्लू मिश्रा, प्रधान मनबोध, पप्पू विन्द, विवेक सिह अखिलेश तिवारी सहित सैकडो लोगो ने स्वागत किया। इसके बाद गलगला शहीद, रूधोली, रामनगर, सरायमोहद्वीनपुर, बडागांव आदि जगहो पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।


-

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने

Powerd by- न्यूज़ अब तक


Youtube Facebook instagram Twitter-x image

Powerd by

ads

 -------आपके अपनो की ख़बरें, इसे भी पढ़ें-------



       

    نموذج الاتصال